Messages
शुभकामना संदेश
यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि "कृषक ज्योति" के प्रवेशांक का प्रकाशन शीघ्र ही होने वाला है। यह पत्रिका न केवल किसानों, बल्कि ग्रामीण समुदाय, पशुपालकों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए उपयोगी मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करेगी।
आपकी यह पहल निश्चित रूप से समाज को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान करेगी और कृषि के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी। मुझे विश्वास है कि यह पत्रिका अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए ज्ञान, नवाचार और समर्पण का प्रतीक बनेगी। हम आशा करते हैं कि यह पत्रिका किसानों को नई जानकारियों, तकनीकों, और प्रेरणाओं से समृद्ध करेगी। आधुनिक तकनीकों और परंपरागत ज्ञान का समन्वय ही हमें उन्नत और आत्मनिर्भर किसान बनाएगा।
इस महत्त्वपूर्ण प्रयास के लिए आपके संपादक मंडल और सभी सहयोगियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं "कृषक ज्योति" के निरंतर प्रगति और सफलता की कामना करता हूँ।
आइए, हम सब मिलकर कृषि क्षेत्र को और भी प्रगतिशील और पर्यावरण के अनुकूल बनाएं।
प्रभात कुमार
भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय,
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
बागवानी आयुक्त