Aim & Scope
Aim & Scope
कृषक ज्योति नामक इ - पत्रिका कृषि के विभिन्न क्षेत्रों जैसे फसल उत्पादन ,फल उत्पादन, सब्जी उत्पादन ,पुष्प उत्पादन, डेयरी उत्पादन, मुर्गी पालन, पशुपालन, मधुमक्खी पालन आदि को शामिल करने के लिए यह पत्रिका विद्वान वैज्ञानिकों, विषय विशेषज्ञ शिक्षकों एवं शोधार्थियों के आलेखों को समाहित करती है।
इस इ- पत्रिका का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों ,शोधार्थियों किसानों वैज्ञानिकों सहित उन सभी सुधी पाठको जो नित नवीन खोजों एवं क्रियायों से अपने को आधुनिक रखना चाहते हैं को एक आधार प्रदान करना है।
यह ई - पत्रिका कृषि के विभिन्न क्षेत्रों की नवीनतम सूचनाओं की प्रमुखतायें/ विशेषताएं सभी को उपलब्ध कराना है। यह इ- पत्रिका विभिन्न वैज्ञानिक खोजों एवं नवीनतम उपलब्धियों को वैज्ञानिक समुदाय में प्रचार प्रसार के साथ विद्यार्थियों ,शोधार्थियों तथा प्रगतिशील किसानों के मध्य पहुंचने का सरल एवं सुगम माध्यम है ।